पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अंबिकापुर सर्किट हाउस पहुँचे, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

SABAG NEWS

 


अंबिकापुर।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माननीय श्री भूपेश बघेल जी आज अंबिकापुर सर्किट हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की।

पूर्व मुख्यमंत्री के सर्किट हाउस पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला। इस दौरान उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की राजनीतिक स्थिति, जनसमस्याओं और संगठन की गतिविधियों की जानकारी ली। श्री बघेल ने कार्यकर्ताओं को एकजुट रहकर जनता के मुद्दों को मजबूती से उठाने का संदेश दिया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस के महासचिव जसवंत सिंह जी भी उपस्थित रहे। उन्होंने किसान हितों से जुड़े विषयों पर पूर्व मुख्यमंत्री से चर्चा की और क्षेत्र के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया।

कार्यकर्ताओं ने श्री भूपेश बघेल के आगमन को संगठन के लिए प्रेरणादायक बताया और आगामी कार्यक्रमों को लेकर मार्गदर्शन प्राप्त किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !