रांची। राजधानी रांची से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शहर के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित ओम गर्ल्स हॉस्टल में सेक्स रैकेट संचालित होने की जानकारी के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। इस दौरान 10 युवतियों सहित 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस की छापेमारी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हॉस्टल परिसर में संगठित तरीके से देह व्यापार किया जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर छापेमारी की। शुरुआती जांच में पता चला है कि हॉस्टल से युवतियों को अलग-अलग स्थानों पर भेजा जाता था।
नेटवर्क का पर्दाफाश जारी
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। जांच का मकसद इस पूरे रैकेट के पीछे काम करने वाले नेटवर्क और संचालकों तक पहुंचना है।
प्रशासन की सख्ती
लालपुर थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह के अवैध कारोबार पर किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।